`
♥एक शख्स सफर कर रहा था रास्ते मे उसे शदीद प्यास लगी तो उसने एक कुंआं पाया, ओ उसमे उतरा और पानी पिया। फिर जब ओ बाहर निकला तो देखा के एक कुत्ता हांप रहा है। और प्यास के मारे मिट्टी चाट रहा हैं, उस शख्स ने दिल मे कहा : उस कुत्ते को वैसे ही प्यास लगी जैसे मुझे लगी थी। तब ओ कुंआ मे उतरा और अपना मोजा (चमड़े की जुराब) पानी से भरि फिर उसने मोजा अपने मुंह मे थामा हत्ता की ओ कुंआ से निकल आया, सो उसने कुत्ते को पानी पिलाया। फिर अल्लाह तआला ने उसकी ये नेकी कबुल की और उसे बख्श दिया।
सहाबा किराम (रजी अल्लाहु अन्हुम) ने कहा--
आए अल्लाह के रसुल (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) क्या उन जानवरो के बारे मे भी हमारे लिए अजर है??
आप (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया
"हर जानदार के बारे मे अजर है।
(साही मुस्लिम)
#सुब्हान_अल्लाह
`
_________________________________________
√ Post Written By :-
#(मोहम्मद अरमान गौस )