.
●अपने आप को सबसे अक्लमंद समझना,
.
●जो काम खुद से न हो सके ओ सबके लिए ना'मुमकीन समझना।,
.
●गुनाह इस नियत से करना के चन्द मर्तबा करके छोड़ देगे।,
.
●बेकारी मे आइन्दा के लिए ख्याली पुलाव पकाना और खुश होना।,
.
●इंसान के मुतल्लीक जाहीरी शक्लो सुरत देखकर राय क्याम करना।,
.
●अपनी अमदनी (income) से ज्यादा खर्च करना।,
.
●अपने वालिदैन (मां-बाप) की खिदमत ना करना और अपनी औलाद से खिदमत की उम्मीद रखना।,
.
☆अल्लाह तआला ऐसे खतरनाक गलतियों से हमारी और हमारे ईमान की सलामती अता फरमा....
(अल्लाहुमा आमीन)
`
✍🏻_________________________________________
√ Post Written By :-
#(मोहम्मद अरमान गौस )