Unknown

☆अल्लाह की नेमत का तर्क करना कुफ्र है।......

☆अल्लाह की नेमत का तर्क करना कुफ्र है।......
.
♥नबी-ए-करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया के--
"जब कोई बंदा अल्लाह तआला के दिए हुए नेमत पर "अलहम्दुलिल्लाह!" कहता है तो अल्लाह तआला उससे अफजल नेमत अता फरमाता है।,
(इब्न मजा, हदिस-3805)
`

♥हदिस : नबी ए करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया के--
"जब तुमने "अलहम्दुलिल्लाह!" कहा तो रब का शुक्र अदा हुआ और तुम्हारी नेमत मे इजाफा",
(जामीउल ब्यान 1/90)
`
♥हदिस : रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया--
"जिसने खालिल चिज का शुक्र अदा नही किया उसने कासीर चिज का भी शुक्र अदा ना किया,
और अल्लाह की नेमत ब्यान करना शुक्र है और तर्क करना कुफ्र है।,
(मसनाद अहमद, हदीस-18361)
`
✍🏻_________________________________________
√ Post Written By :-
#(मोहम्मद अरमान गौस )