Unknown

☆अल्लाह के नजदीक सबसे ज्यादा पसन्दीदा काम.....

☆अल्लाह के नजदीक सबसे ज्यादा पसन्दीदा काम.....
`
हदीस : हजरते आईशा (रजी अल्लाहु अन्हा) से रिवायत है की,

नबी ए करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) एक दिन उनके पास आए और उनके पास उस वक्त कोइ औरत बैठी थी,
आप (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने पुछा -- "कौन है??"



हजरत आईशा (रजी अल्लाहु अन्हा) बोली के "ये फलां औरत है और उसकी नमाज की कसरत ब्यान करने लगी"

आप (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया -- "ठेहरो (देखो) तुम उतने ही अमाल की जिम्मदारी अपने उपर लो जिनकी (हमेशा करने की) तुमको ताकत हो इसलिए के अल्लाह तआला सवाब देने से नही थकता जब तक के तुम इबादत करने से थक जाओ, और अल्लाह के नजदीक (सबसे) ज्यादा महबुब वह दिन (का काम) है जिसको करने वाले हमेशा कर सके"
-(सहीह बुखारी, वो-1, हदीस #42)

✍🏻_________________________________________
√ Post Written By :-
#(मोहम्मद अरमान गौस )